कुँए में उतरने
वाली बाल्टी यदि
झुकती है तो
कुछ भर कर
बाहर आती है
जीवन का भी
यही गणित है
जो झुकता है वह
प्राप्त करता है
दादागिरी तो हम
मरने के बाद
भी करेगे।
हम कंधो पे
होंगे और लोग
पैदल चलेंगे।
हमेशा अच्छा काम करो
,
अगर आपके हाथ
कुछ नही आता
तो भी चिंता
मत करना ,
फूल बेचने वालो के
हाथो में अक्सर
खुशबू ही आती
है।
सब्र एक ऐसी
सवारी है
जो अपने सवार
को कभी नहीं
गिरने देती।
न किसी के
चरणो में।
न किसी की
नजरो में।